अपने ही बुनें जाल में फंस गया शराब दुकान का सेल्समैन, पुलिस नें रुपयों सहित सीसीटीवी कैमरे को किया बरामद, सेल्समैन की थी रुपये हड़पने की योजना

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत रखौना चौकी के कड़सरी मिश्र ग्राम में स्थित शराब की दुकान पर विगत नौ जनवरी की रात करीब दस बजे हुए लूट की घटना का लालगंज पुलिस सहित एसओजी एवं स्वाट टीम नें सोमवार को खुलासा कर दिया और उक्त मामले में पुलिस सहित अपने मालिक को गुमराह करने वाले शराब दुकान के सेल्समैन धीरेंद्र यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम बैजीपुर, थाना लालगंज, जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया।

उल्लेखनीय है कि विगत 9 जनवरी की रात्रि में दुकान संचालक श्याम कुमार पुत्र रामतेज निवासी ग्राम रामपुर, थाना कलवारी, जनपद बस्ती द्वारा डायल 112 पर सूचना दिया गया कि उसकी शराब की दुकान कड़सरी मिश्र से अज्ञात लुटेरों द्वारा तीन पेटी शराब एवं दुकान में रखे हुए बिक्री के रुपये लूट कर लेकर चले गए और इसी के साथ लुटेरे दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए।

सूचना के बाद पुलिस नें उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन शुरू किया तो उक्त प्रकरण में दुकान के सेल्समैन धीरेंद्र यादव की संलिप्तता पाई गई और पूछताछ में भिन्नता पाए जाने पर,कड़ाई से जब पूछताछ किया गया तो उसनें बताया कि वह विगत 2 वर्ष से उक्त दुकान पर काम कर रहा है और उसका वेतन कम होने की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी। इस कारण उसने विगत चार-पांच दिन के बिक्री के रखे हुए रुपयों पर उसकी नजर थी और उसनें कहानी गढ़ते हुए उक्त रुपयों को दुकान के सामने सड़क के किनारे स्थित गिट्टी के ढ़ेर में पन्नी में रखकर छिपा दिया था।

उक्त मामले में पुलिस नें सेल्समैन के गिरफ्तारी के बाद 166950 रुपये नगद एवं दो सीसीटीवी कैमरा, एक डीवीआर, एक सीसीटीवी पावर सप्लाई, एक माउस तथा एक सीसीटीवी एडाप्टर को बरामद कर लिया है।

मामले का सफल अनावरण थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार, एसओजी प्रभारी विकास यादव,स्वाट एवं सर्विलांस प्रभारी शेषनाथ यादव, उप निरीक्षक बृजमोहन, चौकी इंचार्ज महादेवा देवव्रत शर्मा, उप निरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा की टीम द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!