बस्ती विकास प्राधिकरण नें शहर में सील किए तीन निर्माणाधीन इमारतें

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में स्थापित बस्ती विकास प्राधिकरण नें अब ऐसे भवनों को सील करने की कवायद शुरू कर दिया है। जो प्राधिकरण के मानक में नहीं हैं। इसके लिए शहर से लेकर हाईवे तक निर्माणाधीन भवनों की क्रास चेकिंग की गई। इस दौरान स्वीकृत मानचित्र से मेल नहीं खाने पर तीन निर्माणाधीन इमारतें सील कर दिए गए। प्राधिकरण के अनुसार स्वीकृत मानचित्र में जिस साइज में कमरा, हॉल, दुकान का खाका खींचा गया है मौके पर उसी के अनुरूप निर्माण भी होना चाहिए। इसके अलावा नक्शे में सड़क से भवन के बीच छोड़ी गई खाली जगह भी मौके पर उपलब्ध होनी चाहिए। बस्ती विकास प्राधिकरण बिना मानचित्र के निर्माण होने भवनों के साथ ऐसे भवनों को भी चिह्नित कर रहा है जिनका निर्माण नक्शे से अलग है। इस तरह के एक दर्जन से अधिक इमारतें चिह्नित की गई हैं। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, अवर अभियंता हरिओम एवं अनिल कुमार की टीम नें शहर से लेकर हाईवे तक निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमित ढंग से बनाए गए तीन बहुमंजिला इमारतों जिसमें मड़वा नगर में नरसिंह गुप्ता,पिकौरा दत्तूराय मोहल्ले में महमूद अहमद का मकान एवं गांधी नगर में पुरानी दुकान को तोड़कर बन रही नई बिल्डिंग को सील बंदकर नोटिस चस्पा किया गया।

बस्ती विकास प्राधिकरण परिक्षेत्र में अवैध निर्माण की इजाजत किसी को नहीं है। इसके लिए लगातार चेेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जहां अवैध निर्माण मिलेगा वहां पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिपाल सिंह चौहान, सचिव, बस्ती विकास प्राधिकरण/अपर जिलाधिकारी।

error: Content is protected !!