अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बस्ती जनपद के नगर पंचायत बनकटी अंतर्गत बैजीपुर ग्राम की मूल निवासी यूपीएससी में साल 2021 बैच में संपूर्ण भारत में नौवीं रैंकिंग पाने वाली अपाला मिश्रा नें अपना जीवन साथी चुन लिया है ।
भारतीय विदेश सेवा की सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक अपाला मिश्रा नें अभिषेक बाकोलिया को अपना जीवनसाथी बनाया है। दोनों ही आईएफएस अधिकारी हैं। साल 2022 के आईएफएस अधिकारी अभिषेक बाकोलिया पंजाब के फरीदकोट जनपद के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2022 में यूपीएससी की परीक्षा पास किया था। अभिषेक बाकोलिया नें चंडीगढ़ पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया है।
उल्लेखनीय है कि आईएफएस अधिकारी अपाला मिश्रा का जन्म 1997 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ है। उनके माता-पिता मूल रूप से बस्ती जनपद के निवासी हैं।
अपाला मिश्रा के पिता आर्मी एजुकेशन काॅपर्स (एईसी) के सेवानिवृत कर्नल अमिताभ मिश्र हैं तथा उनकी मां अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और हिंदी की लेखिका हैं, वह हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की पुत्री हैं। अपाला मिश्रा के भाई मेजर अभिलेख मिश्रा पांच पैरा में सेवारत हैं। अपाला मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा एन मैरी स्कूल देहरादून से कक्षा 10 तक हुई है। अपाला की 11वीं और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल रोहिणी दिल्ली से हुई है। उन्होंने नवंबर 2017 में बीडीएस का कोर्स पूरा किया था और 2018 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। अपाला मिश्रा एक एथलीट और बास्केटबाल खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेज टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था। वर्तमान समय में इनका परिवार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहता है ।
इसी साल सितंबर महीने में उन्होंने अपना जीवन साथी चुना है और सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। अपाला के पिता सात भाई हैं। फिलहाल बस्ती जनपद के बैजीपुर ग्राम में अपाला के चचेरे बाबा का परिवार निवास करता है।