नवीन कलेवर में प्रकाशित हो रहा है अजीत पार्थ न्यूज संवत् पंचांग्

प्रिय सुधी पाठक गण,

आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि आपका लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र अजीत पार्थ न्यूज द्वारा प्रकाशित आगामी संवत 2082 का पंचांग पुनः प्रकाशित होने जा रहा है। विगत वर्ष प्रकाशित उक्त संवत्सर पंचांग भारतवर्ष के अधिकतर हिंदी भाषा भाषी राज्यों में अपना डंका बजाया था। उक्त पंचांग के संदर्भ में पाठकों द्वारा बहुत सारे बधाई संदेश अजीत पार्थ न्यूज कार्यालय को प्राप्त हुए हैं। एक बार पुनः उक्त संवत पंचांग अपने नए कलेवर में प्रकाशित होने जा रहा है। जिसके लिए संस्थान की काशी की टीम निरंतर पूर्ण ऊर्जा के साथ मेहनत कर रही है। अतिशीघ्र ही नवसंवत्सर 2082 का पंचांग आपके हाथों में होगा। आप सुधी पाठकों से अनुरोध है कि सनातन संस्कृति से जुड़े हुए व्रत, त्यौहारों से सन्दर्भित सारगर्भित लेख ईमेल- ajitmanitripathijagran@gmail.com पर भेज सकते हैं।

विगत वर्ष आप द्वारा विज्ञापन के रूप में संवत पंचांग को सहयोग प्रदान किया गया था। इस वर्ष भी हमारी अपेक्षा है कि आपके संस्थान अथवा व्यक्तिगत विज्ञापन का सहयोग समाचार पत्र समूह को अवश्य प्राप्त होगा। जिससे आपका प्रचार-प्रसार अधिकतर राज्यों में हो सकेगा। आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपका सहयोग हमें अवश्य प्राप्त होगा।

पुनश्च आपको सादर आभार…

आपका अपना
डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी
प्रबंध/कार्यकारी संपादक
अजीत पार्थ न्यूज समूह

error: Content is protected !!