अनियंत्रित कार नें ई-रिक्शा को मारा जोरदार टक्कर, पांच लोग हुए घायल, एक बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, गंभीरावस्था में चालक जिला अस्पताल में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत सिकंदरपुर में मंगलवार की शाम सुषमा देवी इंटर कॉलेज की छात्राएं विद्यालय में अवकाश के बाद ई-रिक्शा से वापस घर जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही ई-रिक्शा सिकंदरपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि अचानक एक अनियंत्रित कार नें ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे ई-रिक्शा में सवार सृष्टि पुत्री राजकुमार, प्रीति 8 पुत्री राजू निवासी गायघाट, सन्वी 7 पुत्री वीरेंद्र निवासी गायघाट और ई-रिक्शा चालक रमेश 35 पुत्र राम केवल निवासी चरकैला, बस्ती को गंभीर चोटें आई। दुर्घटना होने पर मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों नें एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया, जहां पर गंभीर रूप से घायल सृष्टि एवं रमेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अश्विनी यादव के अनुसार छात्रा सृष्टि की स्थिति काफी गंभीर थी, उसके मुंह से झाग आ रहा था और कान से खून भी आ गया था। प्राथमिक उपचार के बाद सृष्टि और चालक रमेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में सृष्टि की मौत हो गई। मौत के बाद कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!