संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की हुई मौत, मायके वालों की शिकायत पर पुलिस नें श्मशान घाट से शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत माली टोला निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता के ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने कुआनो नदी के मूड़ घाट गए हुए थे, इसी बीच महिला के मायके वालों नें पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माली टोला निवासी आशा पत्नी अजय सैनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।मृतका के शव का बस्ती मूड घाट पर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया था चिता सजानें की तैयारी चल है रही थी कि इतने में मृतका के मायके वाले मूड घाट पर पहुंच गए। मृतका के भाई विजय कुमार सैनी नें डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दिया कि उसके बहन कि मृत्यु हुई है, किंतु उसके गले पर फांसी के फंदे का निशान है। पुलिस को सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बड़ेबन दाह संस्कार स्थल पर पहुंच गए और उच्चाधिकारियों को सूचना दिया। घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार, फॉरेंसिक टीम पहुंचकर शव को पुलिस ने कब्जे में ले कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के भाई विजय कुमार सैनी पटेल नगर, पुरैना, थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर नें आरोप लगाया कि मेरी बहन आशा 25 की थी, उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व अजय सैनी पुत्र राज किशोर सैनी माली टोला, मंगल बजार, थाना पुरानी बस्ती के साथ हुआ था। हमारी बहन आशा बीमार चल रही थी किंतु बीमारी के चलते उसकी मृत्यु नहीं हुई है। उसका गला घोटकर मौत के घाट उतारा गया है

error: Content is protected !!