अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
एक ही घर में पत्नी, दो युवा बेटों तथा किशोरी पुत्री का शव मिलने के बाद घर के मुखिया का शव घटनास्थल से दस किलोमीटर दूर पुलिस नें बरामद किया है। उक्त सनसनीखेज वारदात के हर पहलू पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
वाराणसी में हुए खौफनाक घटना के बाद राजेंद्र गुप्ता की तलाश जारी थी। कुछ ही घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि दस किलोमीटर दूर मीरापुर लठिया स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में राजेंद्र गुप्ता का शव पाया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसनें आत्महत्या किया है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस घटना के हर एंगल से जांच कर रही है और मौत के पीछे की असल वजह भी अभी तक पुलिस के लिए एक अबूझ पहेली बनी हुई है। पुलिस की तहकीकात खबर लिखे जाने तक जारी है और पुलिस अभी किसी भी हत्याओं और बाद में हत्यारोपी की खुद का शव, हत्या है या आत्महत्या है इसके किसी नतीजे तक नही पहुंची है।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। पुलिस राजेंद्र गुप्ता के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, जिसमें उसकी पहली पत्नी के साथ की गई हिंसा और अन्य अपराध शामिल हैं। पुलिस राजेंद्र गुप्ता के जानने वालों और तांत्रिक का पता लगाने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से केस की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। तांत्रिक कौन है क्या-क्या तांत्रिक की हकीकत है यह भी अभी तक पुलिस की जांच में ही शामिल है, फिलहाल कोई नतीजा सामने नही है। शराब व्यवसायी राजेन्द्र गुप्ता के पूरे परिवार की तबाही से हर कोई हतप्रभ है।