हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घर के एकलौते चिराग की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

आशियाना बनाने के लिए लोहे के एंगल को कटवाने आए युवक को यह नहीं पता था कि आज का दिन उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा।

पूरा मामला जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत अमरौना चौराहे का है, जहां पर मंगलवार की शाम घर पर टीन शेड रखने के लिए लोहे का एंगल कटवाने दुकान पर आए युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरौना ग्राम निवासी रोहित यादव 21 पुत्र पप्पू यादव गांव से सटे अमरौना चौराहे पर मंगलवार को टीन शेड रखने के लिए एंगल कटवाने आया था, अचानक उसनें अन्जाने में लोहे के एंगल को ऊपर किया कि ऊपर से जा रहे ग्यारह हजार वोल्ट के करंट के चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इलाज हेतु निजी साधन से जिला अस्पताल बस्ती ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सूचना के अनुसार मृतक रोहित यादव के तीन बहनें हैं। एकलौते भाई के असामयिक मौत बहनों शालू यादव, रागिनी यादव तथा शालिनी यादव सहित माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!