पत्नी एवं दो बेटों सहित पुत्री की हत्या करने के बाद मकान मालिक फरार, पहले गार्ड एवं पिता की भी कर चुका है हत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

किराएदार घर में सोए रहे और उन्हें भनक भी नहीं लगी कि जिस बिल्डिंग में वह रह रहे हैं, उसमें चार शव पड़े हुए हैं।

पूरा मामला वाराणसी जनपद का है जहां पर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति नें ही पत्नी, दो पुत्रों एवं एक पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दिया। आरोपी राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार है। मंगलवार की दोपहर हत्या की जानकारी किराएदारों को हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई।

पूरा मामला जनपद के भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र का है। यहां पर अपने पत्नी और बच्चों को मारने वाला आरोपी पहले भी गार्ड और अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर चुका है। सूचना के अनुसार देर रात राजेंद्र नें पत्नी नीतू गुप्ता 45, पुत्र नवनेंद्र गुप्ता 25, सुबेंद्र गुप्ता 15 एवं पुत्री गौरंगी गुप्ता 16 को गोली मार दिया। राजेंद्र के मकान में करीब बीस किराएदार रहते हैं। लेकिन, किसी को इसकी भनक तक न लगी। शहर में हुए उक्त लोमहर्षक घटना पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।

error: Content is protected !!