अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में सोमवार को शासन के वरीयता क्रम में शामिल समाधान दिवस का आयोजन जैसे-तैसे संपन्न हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी नामौजूद रहे, जिस पर जिलाधिकारी नें एतराज जताते हुए स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है। सूचना के अनुसार पुलिस विभाग के विभिन्न राजपत्रित अधिकारी समाधान दिवस से गायब रहे।
उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक नें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष लालगंज एवं अधिशासी अधिकारी नगर को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।