टेंट निरीक्षण के साथ संपन्न हुआ गाइड शिविर

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बनकटी में टेंट निरीक्षण के साथ हुआ गाइड शिविर का समापन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों नें आकर्षक ढंग से उपयोगी टेंट, रंगोली, गैजेट्स और बिना बर्तन का भोजन बनाया।

वार्डेन सीमा पाण्डेय के साथ मौजूद अन्य लोगों ने टेंट इत्यादि का निरीक्षण किया एवं प्रतिभागियों के प्रयास को सराहा। समापन के दौरान अतिथियों द्वारा गेंदा टोली, गुलाब टोली, कनेर टोली को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सीमा पाण्डेय, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन श्वेता गुप्ता के देख रेख में प्रतिभगियों ने गाँठ, बंधन, गैजेट्स आदि का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान सोनी तिवारी,आशा, निवेदिता, समय दीन कनौजिया, चन्द्र भूषण पाण्डेय, मनीराम मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!