रोडवेज की अनियंत्रित बस नें टैम्पो को मारा टक्कर,आधा दर्जन महिलाएं घायल

∆∆•• टैम्पो से अयोध्या कराने जा रही थी मुंडन

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बुधवार को तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस नें अयोध्या की तरफ जा रही टेंपो को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराया और उसके बाद वह जाकर सड़क के किनारे दुकान नुमा बने एक गिमटी से टकरा गया जिससे टेंपो सवार आधा दर्जन महिलाओं सहित गिमटी में बैठा दुकानदार घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के महूघाट चौराहे पर उक्त घटना घटित हुई है। सूचना के अनुसार नगर थाना अंतर्गत कुसरौता निवासी कुछ लोग टेंपू बुक करके अयोध्या मुंडन कराने जा रहे थे यह लोग अभी हरैया के पास महूघाट पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार गोरखपुर डिपो की रोडवेज बस नें टेंपो को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो सवार आधा दर्जन महिलाओं सहित गुमटी में बैठा दुकानदार गणेश चौहान घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भेजवाया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!