महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के मामले में बस्ती में ओपीडी सेवाएं बाधित, डॉक्टरों की हड़ताल जारी

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के विरोध में गुरु वशिष्ठ स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती के चिकित्सकों नें कैली अस्पताल में बुधवार को भी दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारी महिला एवं पुरुष चिकित्सकों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो एवं मामले की सीबीआई के तहत विधिवत जांच कराया जाए, आंदोलनकारी चिकित्सकों का कहना है कि उक्त घटना में केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उक्त प्रकरण दुष्कर्म न होकर सामूहिक दुष्कर्म है। जिसके लिए केंद्र सरकार को मामले में दखल देते हुए प्रकरण की विशेष जांच करानी चाहिए।

इसी के साथ धरने पर बैठी महिला चिकित्सकों का कहना है कि वह बस्ती में भी असुरक्षित माहौल में चिकित्सा कार्य कर रही हैं, इन लोगों की मांग है कि मेडिकल कालेज के प्रत्येक तल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, साथ ही समुचित सुरक्षा गार्ड्स की व्यवस्था की जाए एवं रात्रि कालीन महिला चिकित्सकों की ड्यूटी के दौरान रेस्ट रूम की व्यवस्था की जाए।

चिकित्सकों के आंदोलन की वजह से ओपीडी बंद होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज हलकान दिखे। फिलहाल चिकित्सकों का हड़ताल जारी है।

error: Content is protected !!