रेलगाड़ी में गिरने से भागवत कथावाचक की हुई मौत, धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रेन से कर रहे थे यात्रा

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कथावाचक भागवताचार्य श्रीकृष्ण शुभम महाराज का चलती हुई ट्रेन में अचानक सीने में उठे दर्द के कारण शौचालय के दरवाजे के सामने गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रेलगाड़ी संख्या 18029 एलटीटी शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में 11 जनवरी की शाम 5:50 बजे सवार हुए थे और वह उक्त ट्रेन से पश्चिम बंगाल के शालीमार में आयोजित एक वृहद धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन करने के लिए जा रहे थे। ट्रेन में उनके साथ उनके सेवादार इंद्रजीत तिवारी भी मौजूद थे।

सोमवार की सुबह उक्त रेलगाड़ी जब राउरकेला स्टेशन पर पहुंची तो वह अपने बर्थ से उठकर शौच के लिए कोच के शौचालय की तरफ जा रहे थे। इससे पहले कि वह शौचालय का दरवाजा खोल पाते कि वह शौचालय के दरवाजे के सामने ही बेहोश होकर गिर पड़े। इस दौरान उनका सेवादार उनके साथ मौजूद था और अचानक सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द होने से वह तड़पने लगे और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई।

31 वर्षीय युवा कथावाचक श्रीकृष्ण शुभम महाराज छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक थे और वह राजनांदगांव के निवासी थे। उनके असामयिक निधन से उनके शिष्यों तथा शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

error: Content is protected !!