अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत ग्राम बेमहरी (खूनी पुरवा) में विगत छब्बीस दिसंबर को हुए सोखा हत्याकांड की पुलिस नें रविवार को खुलासा कर दिया।
पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार मृतक सोखा रामजीत उर्फ घरभरन पुत्र रामचेत की हत्या पल्सर बाइक सवार भाड़े के बदमाशों द्वारा एक लाख रुपये सुपारी के एवज में किया गया था। मामले के छानबीन में पुलिस को जो तथ्य हाथ लगे उसके अनुसार आरोपी लवकुश उर्फ लालचंद्र पुत्र पप्पू हरिजन निवासी ग्राम खदरा उपाध्याय, थाना दुबौलिया, बस्ती की बड़ी बहन को सफेद दाग हो गया था जिसको मृतक रामजीत उर्फ घरभरन सोखा को इलाज हेतु दिखाया गया था।

दो-तीन वर्ष झाड़ फूंक कराने के दौरान सोखा द्वारा उसके बहन के प्रति खराब नीयत रखते हुए उसे अपने वश में कर लिया गया। किसी तरह से लवकुश द्वारा अपनी बहन का विवाह कर दिया गया। इसी दौरान उसकी छोटी बहन करीब छः महीने से बीमार रहने लगी और उसको भी घरभरन सोखा को दिखाया जाने लगा और इसी दौरान छोटी बहन को भी सोखा द्वारा अपने वश में करके गलत हरकतें किया जाने लगा।

इसी से खार खाए लवकुश उर्फ लालचंद्र द्वारा योजना बनाकर विवेक चौधरी,सजरे आलम व अरुण कुमार से संपर्क साधकर एक लाख रुपये में सोखा को जान से मारने के लिए सुपारी दिया गया और तयशुदा कार्यक्रम के तहत चारों अभियुक्तों द्वारा छब्बीस दिसंबर को सोखा के ग्राम बेमहरी पहुंचकर सोते समय सजरे आलम द्वारा मुंह पर गोली मार दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस नें आरोपी लवकुश उर्फ लालचंद्र को गिरफ्तार किया गया।
इसी दौरान सजरे आलम पुत्र कासिम अली निवासी ग्राम लारा, थाना दुबौलिया, बस्ती फरार हो गया। जिसको दुबौलिया व कलवारी थाने की पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा आपरेशन लंगड़ा के तहत पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को एक अदद.32 बोर का अवैध असलहा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, पल्सर बाइक एवं 2280 रुपये नकद बरामद किया है।


