एंटी करप्शन टीम नें दारोगा को पचास हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार, दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में धाराएं कम करने के लिए मांगी थी रकम

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद महाराजगंज में एक दारोगा को एंटी करप्शन टीम नें 50 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दारोगा नें दहेज उत्पीड़न के दर्ज मुकदमे में आरोपी पर धाराएं कम करने के लिए रुपये मांगे थे।

आरोपी नें उक्त जानकारी गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम को दिया।शिकायत मिलने के बाद टीम नें दारोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। दारोगा मिठाई की दुकान में आया और उसने जैसे ही रिश्वत की रकम हाथ में लिया, टीम नें उसे मौके पर ही दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद करके उसे हिरासत में लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली महराजगंज में तैनात मो. अशरफ खान मूल रूप से गाजीपुर जनपद का निवासी है। वर्ष 2019 में वह पुलिस में भर्ती हुआ था। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़ी खुर्द के रहने वाले सइदुल्लाह के खिलाफ उसकी पत्नी नें दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले की जांच दारोगा मो.अशरफ खान कर रहे थे। आरोपियों नें मुकदमे को कमजोर करने एवं धाराएं कम करने के लिए दरोगा मो. अशरफ खान से संपर्क किया।

दारोगा नें आरोपी से इसके एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी। काफी कहने के बाद भी दारोगा नें रिश्वत की रकम कम नहीं किया, तो आरोपी नें दारोगा को फंसाने के लिए एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दिया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिवमनोहर यादव नें बताया शिकायतकर्ता से हम लोगों ने पैसे लाने को कहा। दोपहर करीब 12.50 बजे कोतवाली महराजगंज क्षेत्र में पवन स्वीट्स शॉप पर दारोगा को बुलवाने के लिए कहा गया।

प्लान के मुताबिक, हम लोग दुकान पर पहले से ही जाकर बैठ गए और आम ग्राहक की तरह चाय पीने लगे। टीम के पांचों लोग दो टीमों में बंटकर बैठ गए। दारोगा बाइक से दुकान पर पहुंचा और उसके बाद शिकायतकर्ता को पैसे देने का इशारा किया गया। जैसे ही उसने कुर्सी पर बैठे दारोगा को 500 रुपये के नोट की गड्डी पकड़ाई, हम लोगों ने दारोगा को रंगे हाथ दबोच लिया।

उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन टीम नें उसके हाथ पकड़ लिए और चुपचाप बैठे रहने को कहा। टीम के प्रभारी शिवमनोहर यादव ने बताया कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेज, भौतिक और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी दारोगा पर थाना कोतवाली फरेन्दा में केस दर्ज किया गया है, उसे गोरखपुर ले जाकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

error: Content is protected !!