मानवम फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों का किया गया जांच

अजीत पार्थ एजेंसी

जनपद संतकबीर नगर के महुली थाना अंतर्गत सिक्टहा ग्राम में रविवार को मानवम फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य ट्रस्टी अवनीश सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त शिविर में प्राइम हॉस्पिटल एंड ईएनटी सेंटर बस्ती के जनरल फिजिशियन डॉ.ए.त्रिपाठी, नाक,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ.जेके चौधरी, चर्म एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ.केके गुप्ता द्वारा अपनी सेवाएं दी गईं। शिविर में सुदूर ग्रामीण अंचल के करीब 200 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर सहित विभिन्न जांचों को निःशुल्क करने के साथ-साथ मरीजों में दवाएं भी वितरित किया गया।

उन्होंने बताया कि मानवम फाउंडेशन का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचल में व्याप्त गरीबी से उबारने के लिए युवाओं को स्वरोजगार देने के साथ-साथ पढ़ाई एवं दवाई में योगदान देना है। इस दिशा में फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है कि ग्रामीण अंचल के लोगों का जीवन स्तर सुधारा जाए।

इस दौरान राजेश पाल (लाल साहेब ), बलराम पाल, मनोज पाल, प्रदीप पाल,विमल पाल, अखिलेश पाल, दिलीप कुमार पाल, दीपेंद्र पाल (मुन्नू पाल), आशुतोष सिंह, पवन पाल, शुभम पाल, अवधेश पाल, आदर्श पाल, राणा सिंह, अरुणेश पाल, दीनानाथ चौधरी, सीताराम चौहान व ओम रानायण गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!