फाइनेंस का कार्य करने वाली युवती नें स्कूटी एजेंसी के मालिक के खाते का गूगल पे यूपीआई बनाकर उड़ाए साढ़े चार लाख रुपये

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत ग्राम गंगापुर निवासी प्रहलाद के खाते से साढ़े चार लाख रूपये से अधिक की रकम धोखाधड़ी से उड़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि चरकैला स्थित उनकी स्कूटी एजेंसी पर फाइनेंस का काम करने वाली गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के चाड़ी ग्राम निवासी युवती प्रिया राय पुत्री ज्ञानेन्द्र राय नें उनके आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर से गूगल पे यूपीआई बना लिया और धोखे से कई बार में 4 लाख 53 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिया गया।

धोखाधड़ी से रूपये ट्रांसफर होने की जानकारी के बाद पीड़ित एजेंसी मालिक नें युवती के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर कलवारी थाने पर आरोपी युवती के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।

error: Content is protected !!