अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
नोएडा के सेक्टर 20 थाना अंतर्गत सेक्टर 27 के एक मकान में शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे प्रथम तल पर सिलेंडर फटने के कारण आग लगने लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मकान चार मंजिले का बना हुआ था, जिसके प्रथम तल पर आग लगी थी, प्रथम तल पर रहने वाली महिला रेखा देवी के अनुसार घटना के समय वह बाजार गई हुई थी, उसके बेटे द्वारा बिजली के बोर्ड में आग लगने की सूचना दी गई। जांच के दौरान पता चला की बोर्ड में आग लगी थी जो घर में रखे कुछ पटाखे में पकड़ लिया, जिससे आग नें भयंकर रूप पकड़ लिया।पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में द्वितीय तल पर रहने वाली दो युवतियां अचेतावस्था में पाई गईं, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि द्वितीय तल पर रहने वाली श्वेता सिंह पुत्री मेढ़ई सिंह निवासी गोरखपुर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि उसकी चचेरी वहां नम्रता सिंह पुत्री नीरज सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डीसीपी के अनुसार सिलेंडर फटने से अचानक आग लगी थी जिससे एफ ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। हादसे में घर में मौजूद कुछ लोग आग के धुंएं में फंस गए थे उन्हें किसी तरीके से रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। मृतका युवती के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है।