अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अयोध्या कोतवाल बजरंगबली के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी परिसर के निकट शनिवार को एक हादसा होने से एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज दर्शन नगर मेडिकल कालेज में चल रहा है। मृतक एवं घायल युवक हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर बैठकर भिक्षापात्र का कार्य करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जन्माष्टमी की वजह से विश्व प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी परिसर में काफी भीड़ थी। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान बंदरों के एक झुंड में भयंकर लड़ाई हो गई जिसके कारण हनुमानगढ़ी परिसर के निकास द्वार के निकट स्थित एक आश्रम का छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिसके नीचे दबने से भोला प्रसाद 50 पुत्र अशर्फी निवासी रींवा, मध्य प्रदेश एवं अंश पुत्र राजू निवासी कश्मीरी गेट अयोध्या व रामकरन 30 पुत्र बद्री प्रसाद निवासी महोबा घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें भोला प्रसाद को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल अंश एवं रामकरन का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि मृतक एवं घायल काफी दिनों से हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर भिक्षुक का काम करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अयोध्या हनुमानगढ़ी की विश्व का सर्वोत्तम पीठ है इस कारण यहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जाती है। फिलहाल प्रशासन द्वारा बंदरों से निजात के लिए आने वाले दिनों में कोई कार्य योजना बनाने की बात कही जा रही है।