अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुए एक सनसनीखेज वारदात में गैर समुदाय के आरोपियों द्वारा एक युवक के हाथ की तीन उंगलियां को मुर्गा काटने वाले गड़ासे से काटकर अलग कर दिया गया तथा इस दौरान बीच बचाव कर रहे दूसरे भाई के सिर पर लोहे के पाइप द्वारा प्रहार कर घायल कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा ग्राम में एक किशोरी रविवार की सुबह कोचिंग के लिए जा रही थी कि इसी दौरान गांव के ही एक गैर समुदाय के युवक द्वारा उसके सामने अपने मोबाइल के नंबर को लिखकर फेंका जाने लगा, जिसकी शिकायत किशोरी द्वारा अपने भाइयों से की गई। बहन की शिकायत के आधार पर उसके दो भाई अर्जुन जायसवाल एवं नारायण आरोपी युवक के घर पहुंचे और उसके द्वारा किए गए हरकत की शिकायत करने लगे। उक्त बात से खार खाए गैर समुदाय के युवक तथा उसके परिजनों द्वारा मुर्गा काटने वाले गड़ासे से अर्जुन जायसवाल के ऊपर हमला कर दिया गया और उसके एक हाथ की तीन उंगलियां को काटकर अलग कर दिया गया।
इस दौरान छोटे भाई को बचाने के लिए आए बड़े भाई नारायण को आरोपियों द्वारा लोहे के पाइप से सिर में प्रहार कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हाथ की तीन उंगलियां कटे हुए भाई की प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में घायल दूसरे भाई की तहरीर पर पुलिस नें गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
उक्त प्रकरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह नें बताया कि संबंधित घटना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही उक्त मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। विवेचना के दौरान अगर अन्य नाम भी प्रकाश में आते हैं तो उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।