शासन नें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के वर्तमान रजिस्ट्रार को हटाकर,किया नवीन तैनाती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण राघवेंद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) को रजिस्ट्रार पद के अतिरिक्त प्रभार को हटाते हुए बरेली मंडल में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण पद पर तैनात अंजना सिरोही को रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि राघवेंद्र प्रताप सिंह को विगत वर्ष 29 जून 2024 से रजिस्ट्रार पद पर तैनाती दी गई थी। उक्त जानकारी विशेष सचिव रमेश चंद्रा द्वारा जारी आदेश में दिया गया है।

error: Content is protected !!