वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज के संस्थापक की जयंती, 55 प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया पुरस्कृत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री कृष्णा पांडेय इंटर कालेज के संस्थापक की जयंती विद्यालय के सभागार में वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि डा. सीवी रमन विश्वविद्यालय वैशाली के पूर्व कुलपति व श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज बस्ती की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार पाण्डेय नें
कहा कि श्रीकृष्ण पाण्डेय आजीवन समाज के असहाय और कमजोर परिवारों के बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने बालिका शिक्षा को भी प्रोत्साहित करने का हर संभव प्रयास किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह केवल डिग्री हासिल करने का लक्ष्य लेकर पढ़ाई न करें, बल्कि कौशल विकास पर विशेष ध्यान दें, तभी भविष्य उज्ज्वल होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व संस्थापक श्रीकृष्ण पाण्डेय जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक अजय कुमार पाण्डेय नें कहा कि संस्थापक जी का सपना था कि शिक्षा का प्रकाश समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे। साथ ही पाठ्य सहगामी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों-छात्राओं के व्यक्तित्व का चौमुखी विकास हो। इसीलिए उनकी पावन जयंती पर हर वर्ष विद्यालय में विविध प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं।

प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल नें कहा कि संस्थापक जी नें सर्वस्व समर्पित कर शैक्षिक संस्थानों की स्थापना किया। उनके त्याग और समर्पण को ध्यान में रखकर विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रयासरत रहना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

प्रबंध समिति के सदस्य व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रमुख सलाहकार डा. विजय पाण्डेय नें बच्चों पूरे मनोयोग से पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को जागरण पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रदीप पाण्डेय, श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय गर्ल्स इंटर कालेज की प्रबंध समिति के सदस्य शिवम पांडेय, प्रधानाचार्या डा.सुरभि सिंह, प्रवक्ता देवेन्द्र तिवारी, गिरीशचंद्र चौबे, सुनील त्रिवेदी, जय सिंह नें भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं सुनीता पाण्डेय, अन्नपूर्णा पाण्डेय, रितु गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव व आरती के निर्देशन में अनन्या, मनीषा, परी, जया, माही, सौम्या, आंचल, पल्लवी, मनु, गुंजन, शिवानी, श्वेता, ज्योति व रचना नें शानदार लोकनृत्य व देशभक्ति प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरा।

संजीला, प्रगति, चेतना व राशि नें आकर्षक रंगोली सजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्काउट मास्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में स्काउट दल नें अतिथियों का विधिवत स्वागत कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

समारोह में वर्ष 2025 के इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा निधि राव व हाईस्कूल के टापर अंश राव और श्रीमद्भागवत गीता, श्रीरामचरितमानस आधारित एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 55 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षक जय सिंह, सुभाषचंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र बहादुर पाल, लिपिक अविनाश धर द्विवेदी व अनुचर महेंद्र को उत्तरीय व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी ने मतदाता जागरूकता शपथ भी लिया।

कार्यक्रम का संचालन गिरीशचंद्र चौबे नें किया। इस दौरान अजय कुमार, राममोहन सिंह, प्रियदर्शन, कृष्ण कुमार, अशोक पाण्डेय, विकास सिंह, सौरभ मिश्र, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार, बलबीर, अमित त्रिपाठी, राजेश चतुर्वेदी, राजेश मणि त्रिपाठी, प्रियंका देवी, अभय श्रीवास्तव, मनीष त्रिपाठी, शची मिश्रा, शिव कुमार, सूरज प्रजापति, मधु उपाध्याय, ओमनारायण शुक्ल, चन्द्रभूषण पाण्डेय, राजेश सिंह, रमेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!