स्वर्ण व्यवसायी नें गढ़ी लूट की फर्जी कहानी, पुलिसिया जांच में हुआ खुलासा, कर्ज और बीमारी बताया वजह

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत रेड़वल निवासी शिव कुमार सोनी कर्ज और बीमारी के बोझ से इतना दब गए कि उन्होंने लूट की साजिश रच डाली। लेकिन पुलिसिया पूछताछ में ज्यादा देर टिक नहीं पाए और सच बाहर आ गया।

उल्लेखनीय है कि विगत 24 जनवरी की दोपहर बाद 3 बजकर 21 मिनट पर शिव शंकर नें डायल 112 को सूचना दिया कि अपाची बाईक पर सवार तीन अज्ञात लोगों द्वारा ग्राम परसाजोत के निकट मुझे धक्का देकर मेरा जेवर से भरा बैग लूट लिया गया। इस सूचना पर थाना छावनी पुलिस द्वारा तत्काल मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया और घटना की सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गई।

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामकांत व क्षेत्राधिकारी हरैया स्वर्णिमा सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर यथाशीघ्र अनावरण हेतु थाना छावनी पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की चार टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

गठित टीमो द्वारा घटना का गहनता पूर्वक निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन व घटनास्थल के निरीक्षण, सटीक व वैज्ञानिक ढ़गं से पूछताछ में वादी शिवकुमार उपरोक्त नें अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बताया कि मुझसे गलती हो गयी है।

शिव शंकर नें बताया कि मैं स्वर्णकारों के यहां से उधार जेवर लेकर गांवो में घूम-घूमकर बेचकर उनको रुपया वापस करता हूं। करीब 16.90 लाख रुपए कर्ज में डूबे होने, पिता की मृत्यु के बाद मां के एवं पत्नी और बच्चों की बीमारी के चलते मैंने लूट की झूठी कहानी बनाई थी। इसलिए मैंने लूट की फर्जी सूचना दी थी तथा सारा माल सहित बैग अपनी दुकान मे रखा है।

जिसमें छः अदद अंगूठी पीली धातु, 04 अदद चेन पीली धातु, 06 अदद माला सफेद धातु, 05 जोड़ी पायल सफेद धातु, 110 अदद बिछिया सफेद धातु, 02 अदद कड़ा सफेद धातु, 06 अदद कुण्डा सफेद धातु बरामद कर किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!