अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद सहारनपुर के निवासी उलमाए इकराम मौलाना अबरार जमाल को रविवार की रात ऐशा की नमाज पढ़ने के बाद ख्वाब में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए दिखाई दिए।
बाकौल मौलाना अबरार जमाल के मुताबिक उनके सपने में बहुत बढ़िया प्रोग्राम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माइक से “मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि” आवाज साफ तौर से सुनाई देता है, सपने में उनका चेहरा साफ तो नजर नहीं आता लेकिन आवाज बिल्कुल साफ़-साफ़ सुनाई देता है। मौलाना के अनुसार इसको मजाक में न लिया जाए, तीसरी बार एक बार फिर से देश में मोदी जी की सरकार बन रही है। लोगों द्वारा मुझे अंधभक्त न समझा जाए, इसके लिए मैं दिनभर बड़े-बड़े मौलानाओं से ख्वाब की तस्दीक के लिए मसबिरा किया है। उलमाए इकराम के अनुसार उक्त मसले में मोदी जी को सपने में प्रधानमंत्री पद को शपथ लेते हुए देखना, अल्लाह की आवाज के रूप में माना गया है। मौलाना अबरार जमाल द्वारा दिये गये उक्त बयान की सियासी हल्कों में काफी चर्चा बनी हुई है।