अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर देसी ही नहीं, विदेशी श्रद्धालु भी लगातार आ रहे हैं। रुद्रप्रयाग से सात किलोमीटर दूर नरकोटा के पास हुए हादसे में अमेरिका से आए दो यात्रियों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर को हुई। अचानक पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर नीचे सड़क पर गिर गया जिसकी चपेट में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी आ गई। मरने वालों यात्रियों में अमित सिकदर और बुधदेव मजूमदार का नाम शामिल है। यह लोग पिछले कई सालों से न्यूयॉर्क में रह रहे थे।
उक्त दोनों विदेशी श्रद्धालु गत 22 मई को दिल्ली पहुंचे थे। 24 मई को वहां से चारधाम यात्रा पर निकले थे। चारधाम यात्रा पूरी करने के बाद यह लोग वापस ऋषिकेश लौट रहे थे। रास्ते में उक्त हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों नें दो को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रैवलर वाहन में चालक सहित कुल 10 तीर्थ यात्री थे। इनमें से दो श्रद्धालु घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि तेज गति से आया बोल्डर वाहन का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। अंदर सीट पर बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते, उक्त लोग बड़े पत्थर की चपेट में आ गए। वाहन के अंदर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस नें अमेरिका से आए श्रद्धालुओं के घरवालों को सूचना दे दिया है।