दिनदहाड़े बना रहा था देसी बम,अचानक हुआ धमाका, युवक का उड़ा पैर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पुलिस के इकबाल को धत्ता बताते हुए राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर कालोनी के सेक्टर 9 स्थित वैशाली पार्क में गुरुवार की दोपहर में दो युवक पार्क की बेंच पर बैठकर देसी बम बना रहे थे, इसी बीच अचानक बम फट गया, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। उक्त दुर्घटना में एक युवक का पैर उड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली पार्क में जनपद लखनऊ के तकरोही क्षेत्र निवासी दिव्यांश, जिसकी पूड़ी सब्जी की दुकान है। वह अपने एक साथी के साथ पार्क में पहुंचा और देसी बम बनाने लगा, इसी बीच अचानक बम में धमाका हो गया, जिससे दिव्यांश का एक पैर उड़ गया। उक्त हादसे में दिव्यांश का साथी भी घायल हो गया, लेकिन वह मौके से अचानक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें युवक को गिरफ्तार कर अस्पताल ले गई जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

उक्त घटना के संबंध में पुलिस नें बताया कि घायल युवक के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है तथा यह लोग किस कार्य के लिए बम बना रहे थे इसकी भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

error: Content is protected !!