अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी अयोध्या
हनुमानगढ़ी पर चल रहे स्वचालित सीढ़ीयों एवं चौड़ीकरण के निर्माण कार्यों को चलते निकास द्वार बंद रहेगा। इस दौरान मुख्य द्वार से श्रद्धालु हनुमान जी का दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन के अनुसार वीआईपी श्रद्धालुओं का प्रवेश आगामी 10 जुलाई तक बंद रहेगा। इस बीच अगर उन्हें दर्शन करना है तो आम श्रद्धालुओं की तरह मुख्य द्वार से पंक्तिबद्ध होकर दर्शन कर सकेंगे। दस जुलाई के बाद सीढ़ीयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद पुनः वीआईपी द्वार खोल दिया जाएगा।
उक्त निर्णय महंत ज्ञानदास महाराज के शिष्य और संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास एवं संतों तथा स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में आयोजित बैठक में लिया गया। उक्त जानकारी बैठक के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में संजय दास नें दिया है।