अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय कुदरहा बाजार में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस दौरान महादेवा विधानसभा के नेताओं ने शपथ लिया कि डा. लोहिया, जनेश्वर मिश्र व मुलायम सिंह यादव के बताए हुए रास्ते पर चल कर समाजवाद को स्थापित करने का कार्य करेंगे। सैनिक सभा के कार्यकर्ताओं नें पूर्व रक्षा मंत्री द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्य, जंग में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने की कार्य सेना द्वारा किया जाएगा। उक्त प्रशंसनीय कार्य के लिए स्व.नेताजी का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है।
उक्त कार्यक्रम में संतोष यादव, प्रदीप यादव, मंजीत यादव, विजय निषाद, विजय यादव, अवधेश यादव, विश्वनाथ निषाद, सत्यम यादव, महेंद्र यादव, बाबूराम यादव, साजन राजभर, अमरजीत यादव, रवि यादव, राम वचन यादव, मो.शहजाद, मो. अजमत, सुरेंद्र पासवान,कन्हैया राजभर, कृष्ण चंद्र यादव, राघवराम चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।