अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हरैया ग्राम में सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक विवाहिता का शव घर में लटका हुआ मिला, सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल 112 द्वारा थानाध्यक्ष लालगंज को बताया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु स्वर्णिमा सिंह ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी सुकन्या 20 पत्नी राजन का संदिग्ध परिस्थिति में शव घर के अंदर लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम नें मामले की विधिवत जांच किया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।