अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
विवाहित होने के बाद भी सिपाही द्वारा महिला आरक्षी से प्रेम कर लिया गया। विवाहिता पत्नी अपने नौनिहाल बच्चे को लेकर प्रेमिका महिला आरक्षी के घर पर पहुंच गई, जिससे पूरे ग्राम में हड़कंप मच गया।
पूरा मामला जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना अंतर्गत एक गांव का है, जहां पर पुलिस कांस्टेबल की विवाहिता अपने पिता और बच्चे को लेकर अपने पति की प्रेमिका के घर पहुंच गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अयोध्या में तैनात पुलिसकर्मी का एक महिला आरक्षी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिसकर्मी पहले से ही विवाहित है और उसके पास एक पुत्र है।
सिपाही की विवाहिता पत्नी को दोनों के प्रेम सम्बंध की कहीं से भनक लगी तो वह उसकी तह में जाकर जानकारी हासिल करने लगी। अन्ततः उसे अपने पति की प्रेमिका का पता ठिकाना मिल गया, और विवाहिता अपने पुत्र एवं पिता के साथ प्रेमिका महिला आरक्षी के घर पहुंच गई। प्रेमिका के घर पहुंचकर विवाहिता नें आपबीती सुनाते हुए परिजनों से अपने सम्बन्धों की गुहार लगाकर अपने पति की जिन्दगी से प्रेमिका को हटने का आग्रह किया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। लोग विवाहिता की बात सुनकर प्रेमिका के परिजनों को कोसने लगे लेकिन, महिला सिपाही के परिजन विवाहिता की बात सुनने को तैयार नहीं थे। अन्ततः परिवार वाले उसे अपने घर से भगा दिए। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।