अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे बस्ती पुलिस के रिवाल्वर से अचानक गोलियां तड़तड़ानें लगीं और इसी तड़तड़ाहत के बीच एक इनामी अपराधी को पुलिस नें धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली एवं पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना भानु प्रताप चौधरी पुत्र बाबूराम चौधरी निवासी ग्राम बसौता,थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती को उस समय गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी पर कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदमारी क्षेत्र में एक अर्धनिर्मित मकान में काफी समय से सेक्स रैकेट का गोरखधंधा संचालित किए जाने की सूचना थी। भानु प्रताप चौधरी पर आरोप है कि वह नाबालिग किशोरियों का अपहरण कर उन्हें ब्लैकमेल करता था और सेक्स के दलदल में उतरने के लिए मजबूर किया जाता था। उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न लड़कियों के अपहरण का मुकदमा पुलिस नें दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के अनुसार बस्ती पुलिस आरोपी की काफी दिनों से तलाश कर रही थी कि, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस नें मंगलवार की दोपहर घेराबंदी किया और आरोपी बड़ेवन- चांदमारी बट मार्ग पर जाता हुआ दिखाई दिया, तो पुलिस नें उसके मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, इसी दौरान भानुप्रताप चौधरी द्वारा पुलिस पर फायरिंग झोंक दिया गया, जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गई, इसी दौरान जवाबी फायरिंग में आरोपी भानु प्रताप चौधरी के पैर में गोली लगी और पुलिस नें उसे धर दबोचा। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बस्ती पुलिस की उक्त कार्रवाई से अपराधियों में दहशत व्याप्त है।