कार्तिक पूर्णिमा मेले में भटकी दिव्यांग अर्धविक्षिप्त युवती को पुलिस नें परिजनों को सौंपा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हर्रैया थाना क्षेत्र में विगत दो दिनों से परिजनों से बिछड़ी हुई दिव्यांग अर्धविक्षिप्त युवती को वापस उसका परिवार मिल गया। सामजिक संस्था सेवा समर्पण भाव परिवार के सहयोग से पुलिस नें उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों को देखते ही युवती फूट-फूटकर रोने लगी जिससे मौके पर मौजूद सभी लोगों का हृदय द्रवित हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद गोंडा के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के धनौली ग्राम निवासी कर्ताराम अपनी पुत्री करिश्मा व उषा देवी के साथ अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए हुए थे। इसी दौरान मेले में मानसिक रूप से विछिप्त उषा देवी परिजनों से विछड़ गयी और भटककर हरैया थाना क्षेत्र के अटवा उपाध्याय ग्राम में पहुंच गई। स्थानीय लोगों नें इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस उसे अपने साथ थाने पर ले आई।

उक्त प्रकरण की सूचना सामाजिक संस्था सेवा समर्पण भाव परिवार तक पहुंची। संस्था के सेवादार दिलीप पाण्डेय व उमंग पाण्डेय द्वारा थाने पर पहुँचकर महिला के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। काफी प्रयास के बाद युवती का पता सोशल मीडिया के माध्यम से ढूंढ निकाला। सोसलमीडिया के माध्यम से ही युवती के परिजनों का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ।

सूचना पर परिजन महिला को लेने हरैया थाने पर पहुंचे। परिजनों नें बताया उनके पास घर तक जाने का किराया भी नहीं है तो संस्था द्वारा किराया तथा युवती के लिये दो जोड़ी कपड़े की व्यवस्था भी कराया गया। कागजी कार्रवाई के बाद प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

error: Content is protected !!