साइबर ठग नें इनवर्टर एजेंसी मालिक से ओटीपी पूंछकर खाते से उड़ाए 50000 रुपये, मामले की जांच के लिए पुलिस को दिया तहरीर

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी बाजार में इनवर्टर और बैट्री की एजेंसी संचालित करने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठग नें ओटीपी पूंछकर उनके खाते से 50000 रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बाघापार ग्राम निवासी पुनीत कुमार शुक्ल पुत्र धर्मेंद्र शुक्ल बनकटी बाजार में शुभम एजेंसी के नाम से बैट्री और इनवर्टर की एजेंसी संचालित करते हैं। विगत मंगलवार की दोपहर उनके मोबाइल पर मोहम्मद साबिर अहमद नाम के एक व्यक्ति का फोन आया कि आपका व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक हो जाएगा। ऐसी स्थिति में आपके व्हाट्सएप पर एक ओटीपी नंबर जा रहा है, उसे आप तुरंत बताएं। पीड़ित पुनीत कुमार शुक्ल नें संबंधित मोहम्मद साबिर अहमद को ओटीपी बताया और ओटीपी बताने के थोड़ी ही देर बाद उनके मोबाइल पर भारतीय स्टेट बैंक बनकटी शाखा से मैसेज आया कि आपके खाते से 50000 रुपये ट्रांसफर हो चुका है।

मामला समझ में आते ही उन्होंने स्थानीय थाने को तहरीर देकर, प्रकरण के छानबीन करने एवं संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रुपया वापस दिलाने की मांग किया है। उक्त मामले में संबंधित साइबर ठग द्वारा तीन मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा खातों से पैसा उड़ाने की विभिन्न ट्रिकों का प्रयोग किया जा रहा है।

error: Content is protected !!