डीसीएम की जोरदार टक्कर से घायल स्कूटी चालक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

हर्रैया, बस्ती

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महूघाट परिवहन निगम चेकपोस्ट के पास एक डीसीएम नें स्कूटी में ठोकर मार दिया, जिससे उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी हर्रैया ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज दर्शननगर अयोध्या रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसई निवासी राजेंद्र प्रसाद वर्मा पुत्र स्व.राम प्रसाद वर्मा स्कूटी संख्या यूपी 51 बीक्यू 2153 पर अपने भाई वीरेंद्र कुमार वर्मा के साथ बाजार से घर वापस जा रहे थे। गुरुवार की शाम महूघाट परिवहन निगम के चेकपोस्ट के बगल डीसीएम संख्या यूपी 21 सीएन 5737 नें उन्हें पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे स्कूटी गिर गई और उस पर सवार राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले जाएगा। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या भेज दिया जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई दीपेश कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा लिखकर पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है।

error: Content is protected !!