संदिग्ध परिस्थिति में टेंट व्यवसायी युवक का टेंट हाउस के अंदर लटका हुआ मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग के उजियानपुर चौराहे पर शनिवार की सुबह एक टेंट व्यवसायी युवक का शव उसके टेंट हाउस के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में लटका हुआ पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के परमेश्वर पुर निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ नितेश 24 पुत्र राधेश्याम गौतम बब्लू टेंट हाउस के नाम से उजियानपुर चौराहे पर टेंट की दुकान चलाता था। शुक्रवार की रात में खाना खाने के बाद अपने टेंट हाउस के एक कमरे में सोने के लिए चला आया। शनिवार की सुबह उसका बड़ा भाई राहुल दुकान पर आया तो नितेश का शव टेंट के परदे में लटकता हुआ पाया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी कुदरहा राम अशोक यादव व कांस्टेबल सौरभ यादव व लालू यादव नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। उसके पिता पूर्व प्रधान रह चुके हैं। मृतक का विवाह नहीं हुआ था, सूत्रों के अनुसार विगत कुछ दिनों से परिवार में कलह हो रहा था।

error: Content is protected !!