बाइक सवार को दिनदहाड़े तीन युवकों नें मारी गोली, गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत महुलानी ग्राम के निकट मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मोटरसाइकिल से
घर जा रहे एक पैंतालीस वर्षीय व्यक्ति को पीछे से तीन बाइक सवारों नें गोली मार दिया। गोली व्यक्ति के पीठ में लगी और वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा ग्राम निवासी रईस 45 पुत्र हनीफ दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव से अपने घर खजुहा आ रहे थे, अभी वह महुलानी गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए तीन युवकों नें बाइक सवार को गोली मार दिया, जिससे वह मौके पर तड़पने लगा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा तड़पते हुए उक्त व्यक्ति का वीडियो बना लिया, जिसमें घायल व्यक्ति नें सिराज पुत्र सैय्याद अली के पुत्र को गोली मारने वाला बता रहा है। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों नें उसे जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया, जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा के अनुसार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों नें अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए रईस पर गोली चलाई है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सिराज के मां की हत्या साल 2022 में हुई थी, जिसमें घायल युवक रईस और उसकी पत्नी आरोपी बनाए गए थे, जिसमें उक्त दोनों करीब सात महीने जेल काटकर जमानत पर बाहर आए हैं। आरोपी एवं घायल लकड़ी काटने का व्यवसाय करते हैं।

error: Content is protected !!