देह व्यापार में लिप्त सरगना सहित पांच पुरुष तथा एक महिला को पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में बुधवार को बस्ती शहर से सटे मड़वा नगर टोल प्लाजा के निकट दो मंजिला मकान पर छापा मारकर कुल पांच पुरुष, एक महिला एवं आठ युवतियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा किए गए छानबीन के बाद गुरुवार को पांच पुरुषों एवं एक महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।

सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उक्त किराए के मकान पर छापा मारा गया था, जहां पर काफी दिनों से देह व्यापार का अड्डा संचालित होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस के अनुसार उक्त अवैध अड्डे पर गिरफ्तार किए गए शिवमूरत चौधरी पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम रानीपुर, थाना नगर, बस्ती नें बताया कि उक्त मकान उसका है और अंबुज पटेल पुत्र विशुन देव चौधरी निवासी ग्राम मेहनिया, थाना महुली, संत कबीर नगर उक्त धंधे का हिस्सेदार है। बाकौल शिवमूरत हमलोग लड़कियों तथा महिलाओं को ग्राहकों के लिए प्रेरित करके बुलाते हैं, तथा उनसे देह व्यापार कराया जाता है। इससे अर्जित आय से मकान का किराया व लड़कियों का हिस्सा देने के बाद जो बचता है उसे आधा आधा बांट लेते हैं।

पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान एक बोरी में नौ डिब्बे कांडोम,बाइस मोबाइल, 40280 रुपये नकद, एक अदद डीबीआर, तीन अदद क्यूआर कोड,तेरह नीली व सोलह टोकन पर्ची,आठ इस्तेमाल शुदा कांडोम के साथ राजू यादव पुत्र तेजू यादव निवासी दुबखरा, थाना नगर, बस्ती, रामकरन पुत्र रामलाल निवासी कोठवा भरतपुर, थाना नगर, बस्ती, हिमेश त्रिपाठी पुत्र रविन्द्र त्रिपाठी निवासी मनैतापुर, थाना बेलहरकला, संत कबीर नगर व रेनू पत्नी रंजीत निवासी भूअर निरंजनपुर, थाना कोतवाली, बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!