साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को ई-रिक्शा नें मारा टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौराहे पर सोमवार की दोपहर साइकिल से कॉलेज जा रही एक छात्रा को ई-रिक्शा नें टक्कर मार दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया, जहां पर स्थिति में सुधार न होते हुए देख उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरदी ग्राम निवासी वर्षा यादव 18 पुत्री राजकुमार यादव साइकिल से कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रही थी कि सोमवार की दोपहर दुबौला चौराहे पर ई-रिक्शा से उसके साइकिल की टक्कर हो गई, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। छात्रा के असामयिक निधन से परिजन बदहवास हो गए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया है।

error: Content is protected !!