अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा, बस्ती
जनपद के विकास खंड कुदरहा के तीन बूथों पर गुरुवार को ब्लाक प्रमुख द्वारा ग्रामीणों व बीएलओं के साथ बैठक कर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) फार्म की समीक्षा कर अधूरे फार्म को पूर्ण कराकर जमा कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे जिभियांव बूथ पर पहुंचे और बीएलओ खुश्बू व सुनीता से नए मतदाताओं,अनुपस्थित मतदाता, मृतक मतदाता व शिफ्टेड मतदाताओं की समीक्षा किए और अधूरे फार्म को भराकर जमा कराया।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत छरदही की बीएलओ नीलम व शिवपुर की रीमा से पंचायत भवन पर समीक्षा किए। जिसमें बीएलओ नें बताया कि गांव के लोग आंकड़ा नही दे पा रहे हैं जिस कारण कुछ फार्म अपूर्ण है। जिस पर ब्लाक प्रमुख नें गांव के लोगों को बुलाकर सभी फार्म पूर्ण कराकर जमा कराया। ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने ग्रामीणों से बीएलओ का सहयोग करने का अपील किए।
इस दौरान बालकृष्ण दुबे, ओम प्रकाश, मनोज तिवारी, ओमकार चौधरी, राम सिंह, बिजली गोस्वामी, भोला, गुड्डू, गोलू, मेहंदी हसन, शब्बीर, रामचंद्र, मन्नू, राम सरोज सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।


