अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कलवारी बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत सहारनपुर (डेल्हवा) ग्राम निवासी एक विवाहिता का शव संतकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत पौली चौकी क्षेत्र के पड़रिया गांव के दक्षिण बबुरैया घाट पर शुक्रवार की दोपहर क्षत-विक्षत अवस्था में प्राप्त हुआ। उक्त महिला की पहचान गले में पहने हुए मंगलसूत्र तथा कपड़ों से हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फाइल फोटो- मृतका नीलम मौर्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर ग्राम निवासी नीलम मौर्या 24 पुत्री फुर्तीलाल मौर्य का विवाह शिवम मौर्य निवासी ग्राम तरैना, थाना डुमरियागंज, जिला सिद्धार्थ नगर के साथ हुआ था। विगत तीन माह पूर्व नीलम मौर्या को एक पुत्री की प्राप्ति हुई थी। चिकित्सकों के मुताबिक उक्त नवजात शिशु को गंभीर बीमारी थी, जिसके कारण उसका पति शिवम पुत्री को लेकर एम्स दिल्ली में इलाज कर रहा था।
सूचना के अनुसार विगत 10 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे नीलम मौर्या घर से लाल रंग की छोटी साइकिल लेकर पीले कलर का सूट एवं हल्के गुलाबी रंग का स्वेटर तथा शाल लेकर घर से खेत देखने के लिए निकली हुई थी। परिजनों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसकी साइकिल तथा चप्पल सरयू नदी के किनारे पाया गया। उक्त मामले में पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर गायब विवाहिता की तलाश कर रही थी। परिवार वालों के अनुसार कभी-कभी वह विक्षिप्त हो जाती थी। सरयू नदी पर नाव चला रहे नाविकों के मुताबिक उक्त युवती विगत कुछ दिन पूर्व नदी की धारा में घूम-घूमकर स्नान कर रही थी।


