अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत नौगढ़ गांव के बाहर स्थित बाग में बुधवार की सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रसादपुर ग्राम निवासी पंकज यादव 26 पुत्र राम सुभग यादव मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे घर से कुछ दूर पर स्थित गेहूं के खेत की सिंचाई करने के लिए गया हुआ था। बुधवार की भोर में उसका शव नौगढ़ गांव के बाहर स्थित बाग में पेड़ के एक डाल पर रस्सी के सहारे लटका हुआ था। युवक को लटके हुए देखकर ग्रामीणों नें स्थानीय पुलिस को सूचना दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ-साथ युवक के बड़े भाई संजय यादव नें शव की शिनाख्त अपने भाई पंकज यादव के रूप में किया। फिलहाल पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई है, कि युवक नें उक्त कदम क्यों उठाया। युवक की असामायिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


