गिग वर्कर्स ने सीखे डिजिलॉकर व योजनाओं के लाभ पाने के हुनर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

शहर के रंजीत चौराहा स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड और एनआइआइटी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से गिग वर्कर्स (कामगारों) को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल मिश्रा राष्ट्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष व विनय सिंह जिला महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी और सभासद अभिजीत सिंह रहे। तीनों गणमान्य अतिथियों ने इस पहल की सराहना किया और प्रतिभागियों को महिंद्रा फाइनेंस द्वारा संचालित वित्तीय एवं डिजिटल कार्यक्रमों से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन एनआइआइटी फाउंडेशन की जिला समन्वयक प्रीति सिंह नें किया। उन्होंने प्रतिभागियों को पैसों की बचत, निवेश से धन वृद्धि, प्रभावी वित्तीय योजना, ऋण एवं बीमा की समझ, डिजिटल लेनदेन और साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया। एनआइआइटी फाउंडेशन के प्रशिक्षक राजकुमार गुप्ता और विनय कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों को डिजीलॉकर एवं अन्य सरकारी योजनाओं के उपयोग और महत्व से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें, शॉप कीपर, ड्राइवर, ट्रैक्टर मालिक और अन्य कामगार शामिल रहे। अजय कश्यप द्वारा प्रतिभागियों को पर्सनल हाइजीन किट्स और प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त एनआइआइटी फाउंडेशन के अवनीश प्रताप एवं सुनील ने प्रतिभागियों को डिजीलॉकर खाता बनाने की प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

error: Content is protected !!