संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव कटहल के पेड़ से लटका हुआ प्राप्त हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत खदरा ग्राम में कटहल के पेड़ से लटके हुए युवती के शव को ग्राम निवासी रामफेर नें देखा। रामफेर के मुताबिक वह अपने खेत में पानी चलाने जा रहे थे तो उन्होंने सीवान में गांव की युवती बिंदु का शव को पेड़ से लटकते हुए देखा और घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दिया। सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारने के बाद पुलिस को सूचना दिया। युवती के शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन किया। युवती कैसे पेड़ पर पहुंची यह गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

error: Content is protected !!