अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जिम्मेदारों की लापरवाही व ठेकेदारो की खाऊ-कमाऊ नीति का परिणाम है कि गौर विकास खंड के आयुष्मान आरोग्य महुआडाबर का निर्माण कार्य पूरा हुए अभी दो माह भी नही बीता कि गुणवत्ता विहीन बने भवन की कलई खुल गयी। जिसकी शिकायत पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान नें उच्चाधिकारियों से लगायत मुख्यमंत्री से किया है।
महुआ डाबर के पूर्व प्रधान अभय सिंह व वर्तमान प्रधान गायत्री देवी नें मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियो को दिये गये शिकायती पत्र मे बताया है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर महुआडाबर का निर्माण कार्य अभी पूरा हुए दो माह भी नही बीता कि खराब गुणवक्ता के चलते दीवारें टूट गयी हैं। आरोप है ठेकेदार को सही कार्य करने के लिये कहा गया था लेकिन उन्होने काम पाने के बदले भारी कमीशन देना बताया और गुणवत्ता युक्त भवन बनाने से इंकार कर दिया जिसका परिणाम है भवन बनते ही टूटने लगा है। इस संबंध में सीएमओ ने जांच कर दोषियो के बिरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।