हर्रैया,बस्ती
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में इलाज कराने आए एक व्यक्ति की गेट के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।पीड़ित ने स्थानीय थाने पर बाइक चोरी होने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुकामी थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी रामराज शुक्ल पुत्र राम कुबेर शुक्ल दवा कराने के लिए गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया आये थे। अस्पताल परिसर के अन्दर अपनी सुपर स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51एसी 0550 खडी़ करके चिकित्सक को दिखाने अन्दर चले गये। दवा लेने के बाद खड़ी बाइक के पास आये तो मोटरसाइकिल गायब थी।