अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
प्यार और धोखा के मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करने में पुलिस को पांच दिन लग गए। मोहब्बत में धोखा देने एवं बदनाम करने की धमकी देने से नाराज दो प्रेमिकाओं नें अपने प्रेमी को गन्ने के खेत में बुलाकर उसकी हत्या कर दिया। सोमवार सुबह युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस नें मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया तो एक हैरतअंगेज मामला सामने आया। पुलिस नें सारी कड़ियों को जोड़ा तो हत्या में दो युवतियों का नाम प्रकाश में आया। पुलिस घटना में शामिल दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कुछ लोग अंबेडकर नगर जनपद के सीहमऊ मोलनापुर ग्राम के बाहर स्थित गन्ने के खेत की तरफ गए तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। वहां पर एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान संदीप चौहान 27 पुत्र बाबू राम निवासी गंजा इस्माइलपुर, थाना कोतवाली जलालपुर के रूप में हुई। युवक के सिर पर चोट के निशान थे, इससे स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है। सम्मनपुर पुलिस नें शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता बाबूराम नें थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू की। पिता बाबूराम नें बताया कि संदीप शनिवार शाम अपने भतीजे विशाल के साथ बाइक से घर से निकला, कुछ देर बाद विशाल अकेला आया। जब उससे संदीप के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह सैदापुर चौराहे पर रुक गया है। इसके बाद रविवार सुबह उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस नें प्रकरण की कड़ियों को जोड़ा तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मिला। शक के आधार पर पुलिस नें एक युवती व उसकी पड़ोसन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर आला कत्ल टॉर्च भी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार टाॅर्च से ही सिर पर प्रहार कर हत्या की गई थी।
थानाध्यक्ष राजेश सिंह के अनुसार टांडा निवासी सुमन उर्फ गुड़िया सीहमऊ मोलनापुर में अपनी मौसी के घर रह रही थी। युवक संदीप का सुमन से प्रेम प्रसंग था। बाद में पड़ोस की रंगीता से भी उसका प्रेम प्रसंग हो गया। युवतियां इस धोखेबाजी से नाराज थीं। वहीं युवतियों का आरोप है कि युवक दोनों को समाज में बदनाम करने की धमकी भी देता था और कई तरह का अनावश्यक दबाव बनाता था। बदनामी से बचने के लिए दोनों ने उसकी हत्या कर देने का निर्णय कर लिया। इसके बाद उसे फोन कर रविवार शाम को गांव के बाहर एक गन्ने के खेत में बुलाया। पहले युवक नें दोनों के साथ शारीरिक संबंध बनाया, इसी बीच युवतियों नें मौका देख लोहे की बड़ी टॉर्च से सिर पर प्रहार कर संदीप की हत्या कर दी। इसके बाद टाॅर्च के अलावा युवक का मोबाइल एवं पर्स गांव में कूड़े के एक ढेर में छिपा दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सभी सामग्री बरामद कर लिया है।