अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद की सबसे पुरानी बाजार लालगंज में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस नें अवैध पटाखों के एक जगह रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सघन आबादी वाले लालगंज बाजार में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बीच बाजार में आबादी के बीच प्रभारी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें नीरज अग्रहरि 21 विजेंद्र अग्रहरि के घर से 14 बड़े गत्तों में भरे हुए करीब एक लाख रुपये मूल्य के विस्फोटक सामग्री पटाखे बरामद हुए। उक्त छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार उक्त नीरज अग्रहरि की दो दुकानें हैं एक दुकान पर वह जूता चप्पल बेचता है तथा दूसरी दुकान पर अवैध पटाखा बरामद हुआ है। सूचना के अनुसार गिरफ्तार युवक के पास पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं जारी हुआ है।
उक्त छापेमारी में प्रभारी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह के साथ चौकी प्रभारी लालगंज रामभवन प्रजापति, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल अरविंद यादव,सत्यम यादव, अर्जुन यादव, पुष्पा राजभर शामिल रहे।