प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों नें पकड़कर करा दिया विवाह

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

चोरी से प्रेमी द्वारा प्रेमिका से मिलन करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों नें प्रेमी को सबक सिखाते हुए दोनों को पकड़ कर जबरदस्ती विवाह कर दिया।

पूरा मामला जनपद मऊ के बोझी थाना अंतर्गत अमिला का है, जहां पर एक प्रेमी, प्रेमिका से मिलने उसके घर गया हुआ था। उक्त दोनों पर कई दिनों से नजर रखे हुए परिजनों नें दोनों को पकड़ कर जबरदस्ती शादी करा दिया। इस दौरान मौके पर पुलिस के साथ दोनों के घरवाले और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिला स्थित रामपुर टंडवा ग्राम की एक युवती पूजा चौहान पुत्री लालचंद चौहान एवं मुकेश चौहान पुत्र विष्णुकांत निवासी कुतुबपुर मुहम्मदाबाद का आपस में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की रात मुकेश चुपके पूजा से मिलने पहुंच गया, इस दौरान घरवालों नें दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों नें घटना की सूचना बोझी पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई और वहां पर समझा-बुझाकर दोनों की हनुमान मंदिर में शादी करवा दी गई । उक्त शादी के गवाह बड़ी संख्या में ग्रामीण बनें ।

error: Content is protected !!