अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
गांव में सड़क बनाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान में तीखी नोंकझोंक हो गई। मामले को बिगड़ता देख जिला पंचायत अध्यक्ष नें स्थानीय पुलिस को सूचित किया, सूचना पर गांव में पुलिस के पहुंचते ही ग्राम प्रधान मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत जांता ग्राम पंचायत में शनिवार को एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी गए हुए थे, इसी बीच गांव में बनने वाली सड़क को लेकर ग्राम प्रधान संतोष चौधरी सी उनकी तीखी बहस हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक शुरू होने के बाद मामले को बिगड़ता हुआ देख, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी नें सोनहा पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद गांव में पुलिस के पहुंचते ही आरोपी ग्राम प्रधान मौके से फरार हो गया।फिलहाल गांव में पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष सोनहा मोती चंद के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष की सूचना पर गांव में पुलिस टीम भेजी गई थी। उक्त मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।